- This event has passed.
सत्संग संध्या
31 January @ 6:00 PM - 7:30 PM IST
प्रिय आत्मन,
मुस्कुराता हुआ प्रणाम
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि आगामी 31 जनवरी 2024 को पूज्य बाबा की 105वीं जयंती के उपलक्ष में सत्संग संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हम सब मिलकर आनंद की ऊर्जा से एक हो जाएँगे।
इस सत्संग संध्या में आप सभी का तहे दिल से स्वागत है।
- स्थान: योगापीस संस्थान, कृष्ण कृपा, शास्त्री नगर जयपुर
- समय: साय 6:00 बजे से 8:00 बजे तक
इस पुनीत अवसर पर आप परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं।
योगाचार्य ढाकाराम
संस्थापक योगापीय संस्थान