Skip to main content
Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

Yogotsav, Patrika Gate, Jaipur

15 April @ 6:00 AM - 9:00 AM IST

प्रिय योग प्रेमियों,

हम आपको योगोत्सव के अवसर पर हमारे योग सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। आपका स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित होंगे जब हम साथ में योग का अभ्यास करेंगे और एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाएंगे। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग (भारत सरकार) के सहयोग द्वारा योगापीस के तत्वाधान में 15 अप्रैल को, हम मिलकर मनाएंगे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्तावना सत्र, 100-दिन की गिनती की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए। हमें 100-दिनों में स्वस्थ, सकारात्मक, और संतुलित जीने के मार्ग !

योग एक प्राचीन कला है जो हमें मानसिक, शारीरिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की दिशा में मार्गदर्शन करती है। यह हमें जीवन में संतुलन, स्थिरता, और सकारात्मकता प्रदान करता है। योग हमें मानसिक, शारीरिक, और आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति में सहायक होता है, हमें खुशी, स्वास्थ्य, और समृद्धि की ओर ले जाता है।

हमारा सत्र 15 अप्रैल 2024 को सुबह 6:00 बजे प्रारंभ होगा। स्थान :- पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, जयपुर (राजस्थान), हम उम्मीद करते हैं कि हमें आपको वहाँ देख पाएंगे जब हम साथ में योगोत्सव मनाएंगे ।
हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ योग सत्र में शामिल होंगे। योग के इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति योगोत्सव को सफल बनाये।

करे योग रहे निरोग !!
योगा सेहत के लिये, होता है वरदान
सब रोगों का कर रहा ,योगा आज निदान!!

For registration: https://forms.gle/v5tiiAhtiKEE7hbq6

Venue

Patrika Gate, JLN Road, Malviya Nagar, Jaipur
Patrika Gate, JLN Road, Malviya Nagar
Jaipur, Rajasthan 302017 India
+ Google Map