Skip to main content

Mrs. Jyoti Joshi, Bhopal

थेरेपी योगा के विशेषज्ञ योगाचार्य श्री ढाकाराम जी से अभी हाल ही में हमने उनके जयपुर सेंटर से योग थेरेपी का इलाज कराया। हम उनकी इलाज पद्धति से बहुत संतुष्ट हैं, उनके मार्गदर्शन में वहां के कर्मचारियों ने बहुत अच्छे से योग करवाया और हमें सिखाया कि  योग करने का सही तरीका क्या है। 

वहां का वातावरण बहुत ही खुशनुमा और आध्यात्मिकता से भरपूर है हमें ऐसा लगा कि हम अपने परिवार के बीच ही हैं। सबका प्रेम बराबर मिलता है योगाचार्य जी का विषय का ज्ञान बहुत ही जबरदस्त है और उन्हें इस बात का ज्ञान है की किसे क्या पीड़ा है और उसका सही इलाज क्या है। 

हम योगाचार्य जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। योगाचार्य जी बहुत ही सरल हृदय सबको बहुत प्यार बांटने वाले बहुत ही सच्चाई के साथ रहने वाले बहुत ही ऑनेस्ट, गर्व रहित, बहुत ही हाई लेवल के शानदार इंसान हैं, हम उनके आगे नतमस्तक हैं।